Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में मानसून की तेज रफ्तार जारी है, जिससे लखनऊ, अयोध्या, अमेठी, और गोंडा समेत 8 जिलों में रेड अलर्ट है. 40 से ज़्यादा जगहों पर बारिश और आंधी की संभावना. लखनऊ में स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी किया गया है.
खराब मौसम और भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी लखनऊ ने कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में छुट्टी का आदेश जारी किया है. यह आदेश लखनऊ के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी विद्यालयों और समस्त बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा.
आईएमडी के लखनऊ केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून की गतिविधि सामान्य बनी हुई है. अगले एक सप्ताह तक, मामूली स्थानिक बदलाव के साथ मानसून की यह गतिविधि जारी रहने की संभावना है.