Delhi: दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को तोहफा, सीएम रेखा गुप्ता ने युवा विशेष बस की घोषणा की

Delhi: राष्ट्रीय राजधानी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छात्रों के लिए सुविधाजनक परिवहन विकल्प उपलब्ध कराने के वास्ते दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर के आसपास विशेष बस सेवा को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। दिल्ली विश्वविद्यालय के सोशल सेंटर स्कूल में नये अकादमी खंड के उद्घाटन के अवसर पर छात्रों से मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वो छात्रा थीं तो विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक विशेष बस हुआ करती थी।

गुप्ता ने कहा, “दिल्ली सरकार एक बार फिर युवा विशेष बस शुरू कर रही है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर जाने वाले मार्गों पर चलेगी और बस में थोड़ा सा संगीत भी बजेगा। आज छात्रों के लिए मेरी तरफ से यही तोहफ़ा है।” उन्होंने मार्गदर्शन और सामुदायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव दिया कि दिल्ली के कॉलेज सरकारी स्कूलों को अपनाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे कॉलेज दो-तीन स्कूल क्यों नहीं गोद लेते, जहां कॉलेज के छात्र साप्ताहिक रूप से जाकर स्कूली छात्रों को पढ़ा सकें और उन्हें प्रेरित कर सकें?” उन्होंने शिक्षा मंत्री आशीष सूद को इस पहल के लिए एक खाका तैयार करने का निर्देश दिया।

सूद ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते कहा, “दिल्ली विश्वविद्यालय आना मेरे लिए बहुत पुरानी यादें ताज़ा करने वाला पल है क्योंकि मैंने इस परिसर में कई साल बिताए हैं। जब भी मैं कोई नया शैक्षणिक भवन देखता हूं, तो मुझे उसमें ईंटें और सामग्री नहीं बल्कि चिकित्सक, इंजीनियर और देशभक्त नजर आते हैं।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता शहर भर में शिक्षा का लोकतंत्रीकरण करना तथा सीखने में पहुंच और समानता सुनिश्चित करना है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि “दिल्ली सरकार फिर से यूथ स्पेशल शुरू कर रही है। जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए होगी, जिसमें हल्का सा म्यूजिक होगा। जिसमें स्टूडेंट्स आ जा सकेंगे और विशेष रूप से जो यूनिवर्सिटी के रूट पर रहेगी। आप सब लोगों के लिए आज ये मेरी तरफ से उपहार है।”

क्या मिल कर के ऐसी मुहिम शुरू कर सकते हैं कि इंफ्रास्ट्रक्चर क्रिएट कर सरकार पर उसके अंदर जो एकेडमिक स्ट्रक्चर जो क्रिएट करना है उसमें हम यूनिवर्सिटी की सहभागिता लें। आज सरकारी स्कूल में जो बच्चे हैं और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं उनको हमें आपस में जोड़ना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *