Srinagar: भगवान शिव की पवित्र ‘छड़ी मुबारक’ यात्रा शुरू, अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए साधु रवाना

Srinagar: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान शिव की पवित्र छड़ी के साथ ‘छड़ी मुबारक’ यात्रा शुरू हो गई। साधु पवित्र छड़ी को लेकर श्री अमरेश्वर मंदिर से अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुए।

तीर्थयात्रा के लिए रवाना होने से पहले साधुओं ने विशेष पूजा-पाठ किया, पवित्र छड़ी ले जाने वाले साधुओं ने प्रशासन से मौसम को देखते हुए तैयारी बढ़ाने का आग्रह किया है, साधुओं को संदेह है कि बारिश उनकी यात्रा में बाधा डाल सकती है।

वार्षिक अमरनाथ यात्रा के अंतिम दिन 6,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दक्षिण कश्मीर हिमालय पर बने पवित्र गुफा मंदिर में हिम शिवलिंग के दर्शन किए। इसके साथ ही दर्शन करने वाले यात्रियों की कुल संख्या चार लाख 14 हजार हो गई है।

साधु पहलगाम, चंदनवाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी में कुछ देर रुकने के बाद नौ अगस्त को पवित्र गदा के साथ अमरनाथ मंदिर पहुंचेंगे।

पुजारी दीपेंद्र गिरि ने बताया कि “अमरेश्वर मंदिर से हम शिव शक्ति स्वरूपमी छड़ी को लेकर मुख्य यात्रा के लिए हम लोग प्रस्थान कर रहे हैं। आज की रात्रि, कल की रात्रि पहलगाम। उसके बाद जैसे मैंने बताया कि छह अगस्त चंदनवाड़ी, सात अगस्त शेषनाग और पंचतरणी। अंतत: श्रावण पूर्णिमा।”

“सभी के मंगल की कामना करेंगे और जैसे कि हम जानते हैं यात्रा को स्थगित कर दिया गया है और क्या ही अच्छा होता कि जो तीर्थयात्री श्रावण पूर्णिमा पर दर्शन करना चाहते थे उनको वो अवसर दिया जाता। मुझे लगता है कि आने वाले समय में ऐसा कोई व्यवस्था बनानी चाहिए अगर कोई मार्ग अवरुद्ध है वर्षा के कारण, उसको रिपेयर की आवश्यकता है। तो उसको थोड़ा सा दुरुस्त किया जा सकता है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *