Divya Deshmukh: महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने नागपुर राजभवन में फिडे विश्व शतरंज चैंपियन ग्रैंड मास्टर दिव्या देशमुख को सम्मानित किया।
राज्यपाल के सचिव डॉ. प्रशांत नरनावरे भी इस अवसर पर उपस्थित थे, भारतीय शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख महिला विश्व कप जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं हैं।
उन्होंने अखिल भारतीय फाइनल के टाई-ब्रेकर में अनुभवी कोनेरू हम्पी को हराया, इस मौके पर दिव्या भावुक हो गईं।
इस जीत ने न केवल 19 वर्षीया खिलाड़ी को प्रतिष्ठित खिताब दिलाया, बल्कि उन्हें ग्रैंडमास्टर भी बना दिया, जो टूर्नामेंट की शुरुआत में असंभव लग रहा था।
नागपुर की इस खिलाड़ी की ये जीत शनिवार और रविवार को खेले गए दो क्लासिकल मुकाबलों के ड्रॉ होने के बाद आई।
राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन यांनी आज राजभवन नागपूर येथे जागतिक बुद्धिबळ स्पर्धा विजेती ग्रँडमास्टर दिव्या देशमुख हिचा जॉर्जिया येथे झालेल्या अंतिम स्पर्धेत विजय मिळवल्याबद्दल सत्कार केला. यावेळी राज्यपालांचे सचिव डॉ.प्रशांत नारनवरे व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित होते. pic.twitter.com/awQAbVfDQm
— Governor of Maharashtra (@maha_governor) August 3, 2025