Australia: ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चे अब नहीं चला सकेंगे YouTube

Australia: ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे अब YouTube पर अकाउंट नहीं बना सकेंगे। यह नया नियम 10 दिसंबर 2025 से लागू होगा। पहले YouTube को इस तरह के नियमों से छूट दी गई थी, लेकिन अब सरकार ने अपना फैसला बदल दिया है। 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए YouTube पर अकाउंट बनाना प्रतिबंधित होगा। यह प्रतिबंध पहले Facebook, Instagram, TikTok, Snapchat, X (Twitter) जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर लागू था, लेकिन अब इसमें YouTube को भी शामिल कर लिया गया है।

जो YouTube Kids ऐप है, उसे इस नियम से छूट दी गई है। यानी बच्चे YouTube Kids इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की संचार मंत्री अनिका वेल्स (Anika Wells) ने कहा: “यह फैसला बच्चों को सोशल मीडिया के खतरनाक प्रभावों से बचाने के लिए लिया गया है। माता-पिता को भी इससे मानसिक शांति मिलेगी। सोशल मीडिया का एक स्थान है, लेकिन बच्चों को निशाना बनाने वाले खतरनाक एल्गोरिद्म के लिए कोई जगह नहीं है।”

YouTube का कहना है कि वह दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से अलग है, और पहले इसे पुराने संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने छूट दी थी। लेकिन अब नई मंत्री ने eSafety कमिश्नर की सलाह पर यह छूट हटा दी है। eSafety कमिश्नर जूली इनमैन ग्रांट के अनुसार, हाल ही में 2,600 बच्चों पर किए गए सर्वे में सामने आया कि करीब 40% बच्चों को YouTube पर हानिकारक कंटेंट दिखा। हालांकि, नया कानून सिर्फ अकाउंट बनाने पर रोक लगाता है। यानी बच्चे YouTube पर लॉग आउट होकर वीडियो देख सकते हैं, लेकिन अकाउंट नहीं बना सकेंगे। अगर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यह सुनिश्चित नहीं करता कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे अकाउंट न बना सकें, तो उस पर 49.5 मिलियन डॉलर (लगभग 330 करोड़ रुपए) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *