Panchayat polls: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण, मतदान केंद्रों पर उमड़े मतदाता

Panchayat polls: उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है, गांवों और कस्बों के मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।

गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर 6,000 पदों के लिए 26 लाख से ज्यादा मतदाता, प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। नैनीताल के मतदाताओ का कहना है कि “पंचायत चुनाव है, तो होता ये ही कि अपने यहां एक अच्छा नेता चुना जाए, जो अपने गांव की समस्याओं का समाधान कर सकें। उसके लिए यहां वोट देने के लिए हम लोग आए हैं।”

कुछ मतदाताओं ने शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया पर संतोष जताया। साथ ही उम्मीद जताई कि जीतने वाले प्रत्याशी उन्हें स्थानीय समस्याओं से से निजात दिलाएंगे।

इसके साथ ही मतदाताओ का कहना है कि “यहीं है सर, विकास के मुद्दे हैं, चल रहे हैं और चलते रहेंगे। हम लोगों का जो है, इस बार और हर बार से इलेक्शन बड़ा शांति पूर्वक हो रहा है। कोई परेशानी नहीं है इस बार। इस बार शांतिपूर्वक है गांव में।”

“फिलहाल तो जो भी कार्य कर रहे हैं प्रधान लोग जनहित में कर रहे हैं, सड़क की समस्याएं पानी की समस्याएं तो लगभग तो हैं ही ग्राम सभा में, सभी को इनकी जरूरत है और हम तो चाहेंगे कि पढ़ा लिखा शिक्षित और नवयुवक हो तो बहुत अच्छी बात है।”

चमोली में दिल को छू लेने वाला एक पल कैमरे में कैद हुआ, जहां एक व्यक्ति, एक दिव्यांग मतदाता को मतदान केंद्र तक लेकर पहुंचा और ये पक्का किया कि कोई भी मतदाता, अपने मताधिकार से न चूके, अधिकारियों के अनुसार 24 जुलाई को हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुआ था, बता दे कि मतगणना 31 जुलाई को होनी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *