Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो नाबालिग लड़कियों को करीब आठ दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था, पुलिस के मुताबिक उन्हें एक होटल से रेस्क्यू किया गया।
पुलिस ने होटल के स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दोनों लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, रेस्क्यू की गई एक लड़की ने बताया कि एक व्यक्ति, जिसका नाम जाफर है, उन्हें बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया था।
लड़की ने बताया कि उन्हें बंधक बनाकर अलीगढ़ लाया गया था। आरोपी ने होटल के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद किया और वहां से चला गया। उसने आगे बताया, “मेरी बहन ने वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर किसी तरह भागने में कामयाबी पाई और फिर हमारी मां को फोन कर दिया।”
लड़कियों की मां ने कहा कि वो आरोपी को नहीं जानती हैं, पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि “थाना रोराबर में एक सूचना प्राप्त हुई कि दो नाबालिग लड़कियां एक होटल में मौजूद हैं। पुलिस द्वारा मौके पर तत्काल मौके पर पहुंचकर दो लड़कियों को सकुशल बरामद किया गया तथा होटल के मौजूदा कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैै। तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्रवाई प्रचलित की जा रही है तथा दोनों लड़कियों को मेडिकल के लिए रवाना किया गया है। मौैके पर शांति है।”
इसके साथ ही बंधक बनाई गई नाबालिक लड़की ने बताया कि “एक आदमी है वो हमें यहां से दिल्ली लेकर गया था यहां से भड़का के, तो वहां से दिल्ली से सुबह को लेकर आया यहां पर होटल में फिरा यहां पर उसने हमें तालों में रखा। इसके वो आज कहीं दुकान गया था आठ दिन बाद निकल कर, तो मेरी बहन चली गई शौचालय के बहाने फिर मेरी मम्मी को बुलाकर लेकर आई तब उन्हें पता चला वरना उन्हें भी पता नहीं था।”