Kargil Vijay Diwas: आज 26वां कारगिल विजय दिवस है, भारतीय सेना से वीर सपूतों ने पड़ोसी देश (पाकिस्तान) की हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब दिया था। 84 दिनों के इस संघर्ष में पाकिस्तान को परास्त करने वाले जांबाजों की स्मृति में आज कृतज्ञ राष्ट्र बलिदानियों को नमन कर रहा है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने बलिदानियों को याद किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि “कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। यह दिवस हमारे जवानों की असाधारण वीरता, साहस एवं दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। 1999 में पाकिस्तान की हिमाकत के बाद भारतीय सेना ने जिस तरह का जवाब दिया, उसे याद कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज कारगिल विजय दिवस पर कहा कि सैनिकों का समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।”
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है, जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!”
रक्षा मंत्री ने दी श्रद्धांजलि-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वीर सपूतों के बलिदान को नमन किया। उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, ‘कारगिल विजय दिवस पर, मैं उन वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी देश के सम्मान की रक्षा में असाधारण साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। कारगिल युद्ध के दौरान उनका सर्वोच्च बलिदान हमारे सशस्त्र बलों के अटूट संकल्प की चिरस्थायी याद दिलाता है। भारत उनकी सेवा का सदैव ऋणी रहेगा।’
Paid tributes to India’s bravehearts on Kargil Vijay Diwas at National War Memorial. Their valour continues to inspire generations to serve the nation with dedication and pride. pic.twitter.com/9JBnEmuyTs
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 26, 2025
कारगिल के बलिदानियों को किया याद-
गृह मंत्री अमित शाह ने कारगिल के बलिदानियों को याद करते हुए लिखा कि “कारगिल विजय दिवस’ देश के वीर जवानों के गौरव और विजयगाथा का अविस्मरणीय दिन है। वर्ष 1999 में हमारे जवानों ने ‘ऑपरेशन विजय’ से दुश्मनों को घुटनों पर ला कर, अदम्य साहस व पराक्रम की अमिट मिसाल पेश की। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उन सभी शूरवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। यह राष्ट्र आपके त्याग व बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।”
'कारगिल विजय दिवस’ देश के वीर जवानों के गौरव और विजयगाथा का अविस्मरणीय दिन है। वर्ष 1999 में हमारे जवानों ने ‘ऑपरेशन विजय’ से दुश्मनों को घुटनों पर ला कर, अदम्य साहस व पराक्रम की अमिट मिसाल पेश की। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उन सभी शूरवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ,… pic.twitter.com/25DZKUemd0
— Amit Shah (@AmitShah) July 26, 2025