Kargil Vijay Diwas: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने करगिल विजय दिवस के मौके पर शनिवार को यहां करगिल युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित करके वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, “ये देश के शहीदों का नमन करने का अवसर है। उसके परिवार के प्रति सम्मान अर्पित करने का अवसर है। आज का दिन हमारे देश के वीर जवानों के शौर्य गाथा को याद करने का अवसर है। ”
हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है। साल 1999 में इसी दिन भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता की घोषणा की थी। उस समय लद्दाख के करगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों से तीन महीने तक चले संघर्ष के बाद भारत को जीत हासिल हुई थी।
इस युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों ने द्रास, करगिल और बटालिक सेक्टरों में कठिन मौसमी स्थिति होने के बावजूद सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में युद्ध लड़ा और जीत हासिल की।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि “यह देश के शहीदों का नमन करने का अवसर है। उसके परिवार के प्रति सम्मान अर्पित करने का अवसर है। आज का अवसर हमारे देश के वीर जवानों के शौर्य गाथा को याद करने का अवसर है। आज का अवसर ये मेरे देश के युवा साथियों को हमारे देश के जवानों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के प्रति अपना सर्मपण भाव व्यक्त करने का अवसर है।”
तेरा वैभव अमर रहे मां
हम दिन चार रहे न रहे..माँ भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे वीर जवानों को #KargilVijayDiwas पर नमन।
यह दिन हमारी सेना के अदम्य साहस और शौर्य की गाथा का प्रतीक है। pic.twitter.com/NC8CpXGsSh
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) July 26, 2025
इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि “तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित, चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ… कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज MY Bharat के हज़ारों युवा साथियों द्वारा द्रास, कारगिल के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में हमारे वीर जवानों को नमन करते हुए, ‘कारगिल विजय दिवस पदयात्रा’ का आयोजन किया गया। यह एक अवसर है, हमारे युवा साथियों के लिए उन वीर जवानों को याद करने का और राष्ट्र के लिए जीने का संकल्प लेने का।”