Chuck Mangione: जाने-माने अमेरिकी जैज संगीतकार और ‘फील्स सो गुड‘ जैसी सुपरहिट धुनों के रचयिता चक मैन्जियोका निधन हो गया. वह 84 साल के थे. उन्होंने 22 जलाई 2025 को न्यूयॉर्क के रोचेस्टर स्थित अपने घर पर नींद में ही अंतिम सांस ली. उनके परिवार ने 24 जुलाई को रोचेस्टर डेमोक्रेट एंड क्रॉनिकल को उनके निधन की पुष्टि की.
उनके निधन से सिर्फ अमेरिका नहीं दुनियाभर के उनके फैंस शोक में हैं. चक मैन्जियोन का जन्म 29 नवंबर 1940 को रोचेस्टर, न्यूयॉर्क में हुआ था. उन्होंने अपने छह दशकों के करियर में 30 से ज्यादा एल्बम रिलीज किए और दो बार ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया. उनका संगीत आज भी लाखों को प्रेरित करता है.
ईस्टमैन स्कूल ऑफ म्यूजिक से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने आर्ट ब्लेकी के ‘जैज मेसेंजर’ बैंड में ट्रम्पेट बजाया. यह वही जगह थी जहां पहले क्लिफोर्ड ब्राउन, ली मॉर्गन और फ्रेडी हबर्ड जैसे दिग्गजों ने परफॉर्म किया था. उनके भाई गैप मैन्जियोन पियानोवादक रहे. उन्हीं के साथ उन्होंने Mangione Brothers Sextet/Quintet के रूप में 1960 के दशक की शुरुआत में तीन एल्बम रिकॉर्ड किए. उनके एक ओरिजिनल गाने ‘Something Different’ को कैननबॉल एडलरले ने भी अपने 1961 के एल्बम African Waltz में शामिल किया.
चक को 1978 में उस समय बड़ी लोकप्रियता मिली जब उनका इंस्ट्रूमेंटल जैज-पॉप हिट ‘Feels So Good’ बिलबोर्ड हॉट 100 चार्ट में चौथे नंबर तक पहुंचा. यह धुन आज भी स्मूथ जैज की सबसे प्रतिष्ठित ट्यून मानी जाती है और दुनियाभर में जानी जाती है.
चक मैन्जियोन ने ओलंपिक के लिए भी यादगार संगीत रचा. उन्होंने 1976 के मॉन्ट्रियल समर ओलंपिक के लिए ‘Chase the Clouds Away’ और 1980 के लेक प्लेसिड विंटर ओलंपिक के लिए ‘Give It All You Got’ तैयार किया. खास बात यह रही कि ‘Give It All You Got’ को उन्होंने समापन समारोह में लाइव परफॉर्म किया था, जिसे दुनियाभर में प्रसारित किया गया.
चक को 1977 में ‘बेलाविया’ के लिए बेस्ट इंस्ट्रूमेंटल कंपोजिशन का पहला ग्रैमी अवॉर्ड मिला. 1979 में उन्होंने The Children of Sanchez के साउंडट्रैक के लिए दूसरा ग्रैमी भी जीता. इस एल्बम का टाइटल ट्रैक लगभग 15 मिनट लंबा था और जिसने संगीत प्रेमियों को झकझोर दिया था. उनके बैंड में गैरी नियवुड, क्रिस वडाला, ग्रांट गाइस्मन, और जेम्स ब्रैडली जूनियर जैसे दिग्गज संगीतकार शामिल थे. 1978 में उन्होंने 70 सदस्यों वाले ऑर्केस्ट्रा के साथ हॉलीवुड बाउल में सोल्ड-आउट परफॉर्मेंस दी थी, जिसे An Evening of Magic नाम से रिकॉर्ड किया गया.