Election: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंचायत चुनाव के पहले चरण में अपने गृह क्षेत्र में हो रहे मतदान में प्रतिभाग करने खटीमा पहुंचे, सुबह लगभग साढ़े नौ बजे खटीमा के निजी स्कूल परिसर में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंच सीएम सीधे अपने निज आवास नगरा तराई पहुंचे। नगरा तराई अपने निज आवास से अपनी माता जी बिसना देवी को साथ लेकर गांव के आदर्श प्राथमिक विद्यालय में पंचायत चुनाव मतदान को लेकर बने बूथ में सीएम धामी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस दौरान मतदान करने आई स्थानीय जनता से मुलाकात कर सीएम ने उनकी कुशल क्षेम भी पूछी, सीएम धामी ने मतदान उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की आज उन्होंने प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर खटीमा स्थित नगरा तराई में पंचायत चुनाव में अपनी माता जी के साथ मताधिकार का प्रयोग किया है।
सीएम धामी ने कहा की देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर की पंचायत मजबूत हो रही है।लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत को मजबूत करने हेतु सभी को मतदान में बड़ चढ़ कर प्रतिभाग कर गांव के विकास में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करना है।उन्होंने प्रदेश मे सभी से पंचायत चुनाव में मतदान की अपील की।इसके उपरांत सीएम अपने निज आवास नगरा तराई को रवाना हो गए।
नगला तराई (खटीमा) में पूज्य माता जी के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह सिर्फ एक वोट नहीं बल्कि उत्तराखंड के गांव-गांव में लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का संकल्प है।
प्रदेश की देवतुल्य जनता से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस पर्व… pic.twitter.com/pEW8c82djm
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 24, 2025
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “नगला तराई (खटीमा) में पूज्य माता जी के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह सिर्फ एक वोट नहीं बल्कि उत्तराखंड के गांव-गांव में लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का संकल्प है। प्रदेश की देवतुल्य जनता से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागी बनें, अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचें और अपने मत से ऐसे जनप्रतिनिधियों का चयन करें जो विकास, पारदर्शिता और सेवा के मूल मंत्र पर खरे उतरें। आपका एक वोट, गांव की तस्वीर बदलने की शक्ति रखता है। सशक्त पंचायतें ही सशक्त उत्तराखंड का मार्ग प्रशस्त करेंगी।”