Varanasi: गंगा का पानी खतरे के निशान से नीचे आया, स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस

Varanasi: वाराणसी में बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे कम होने लगा है और हालात सुधर रहे हैं, जिससे निचले इलाकों में रह रहे लोगों को कुछ राहत मिली है, हालांकि ऊंचे इलाकों में पलायन कर चुके परिवारों को अभी भी डर है कि इलाके में अभी फिर से बाढ़ आ सकती है साथ ही वे प्रशासन से कोई सहायता न मिलने की भी शिकायत कर रहे हैं।

गंगा की सहायक वरुणा नदी में बढ़ते जलस्तर की वजह से हाल ही में निचले इलाकों में भयंकर बाढ़ आ गई थी, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि वह पूरी तरह अलर्ट हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि “पानी घर में घुस गया था झोपड़ी लगाकर हम लोग आए हैं यहां पर, अभी तो घटा है, अभी तो कोई गुंजाइश नहीं है कि घट भी सकता है, आ भी सकता है। कोई सूचना कोई सुविधा हम लोगों को मिल नहीं रहा है। हम लोग परेशान हैं बाढ़ में खुद ही। हम पैर से दिव्यांग हैं लाचार हैं। सरकार द्वारा हम लोगों को कोई सुरक्षा अभी मिला ही नहीं है।”

“हमारे यहां एक हफ्ते से पानी भरा है। एक हफ्ता से हम लोग निकलकर आए हैं और यहां पर रह रहे हैं। यहां पर रह रहे हैं तंबू लगाकर, स्कूल में से खाना मिल रहा था तो ये हुआ कि आप लोग यहां मत रहिएगा, आप लोगों के लिए राशन जाएगा। वो नवेदे वाले में बोले थे सरजी बोले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *