Panchayat Chunav: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान

Panchayat Chunav:  उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण आज यानी बृहस्पतिवार को है, जहां कुल 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा जबकि मतगणना 31 जुलाई को होगी। अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण में जिले के छह विकास खंडों भैंसियाछाना, धौलादेवी, लमगड़ा, सोमेश्वर, ताड़ीखेत और चौखुटिया के 649 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है।

इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के कुल 4128 पदों में से 1956 पदों पर मतदान है। इनमें से ग्राम प्रधान की 580 सीटों पर 1234 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 211 सीटों पर 608 उम्मीदवार और जिला पंचायत सदस्य की 23 सीटों पर 45 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने 1345 सुरक्षा कर्मियों को जिलेभर में तैनात किया है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिले में 9 इंस्पेक्टर, 62 उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक, 161 हेड कांस्टेबल और 191 कांस्टेबल को ड्यूटी पर लगाया गया है। सहयोगी बलों में 350 होमगार्ड, 140 पीआरडी जवान, 126 वन विभाग के कर्मचारी और 300 ग्राम चौकीदारों को भी मतदान ड्यूटी पर लगाया गया है। श्रीनगर में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ख़िरसू ब्लॉक के बलोडी बूथ पर अभी तक 52 वोट पड़ चुके हैं। वहीं, ग्राम सरणा की 95 साल की बुजुर्ग महिला झांपा देवी ने भी वोट डाला।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जनपद टिहरी के विकासखंड जौनपुर, थौलधार, जाखणीधार, भिलंगना एवं प्रतापनगर में प्रथम चरण का मतदान जारी है। सीमांत क्षेत्र भिलंगना ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जखन्याली में सुबह से ही मतदाता गांव की सरकार चुनने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे हैं।

उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार को छोड़कर, अन्य सभी बारह जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए प्रथम चरण का मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया। बैलेट पत्र के माध्यम से हो रहे इस मतदान में लगभग छब्बीस (26)लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। यह मतदान कुल 49 विकास खंडों में हो रहा है। जबकि दूसरे चरण का मतदान आगामी 28 जुलाई को होगा। आज गढ़वाल मंडल के छह जिलों के 26 और कुमाऊं मंडल के छह जिलों के 23 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान हो रहा है। 5823 पोलिंग बूथ पर 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

अल्मोड़ा में 649 पोलिंग बूथ
बागेश्वर में  461
चंपावत के 182
चमोली में  258
देहरादून में 509
नैनीताल में 312
पौड़ी में 642
पिथौरागढ़ में 378
रुद्रप्रयाग में 459
उत्तरकाशी में 272
उधमसिंह नगर के 922
टिहरी के 779 बूथों पर मतदान हो रहा है

ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के 6,000 से अधिक पदों के लिए ​कुल ​17,829 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से पंचायत चुनावों में मतदान करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि पंचायत ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं। धामी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरूकता और सहभागिता पर निर्भर करती है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। उन्होंने राज्य के मतदाताओं, विशेषकर युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *