Haridwar: हरिद्वार में गंगा जल लेने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब, ड्रोन की मदद से ट्रैफिक बंदोबस्त

Haridwar: कांवड़ यात्रा धीरे-धीरे अंतिम चरण की ओर बढ़ रही रही है। उत्तराखंड के हरिद्वार में पवित्र गंगा जल लेने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, हरिद्वार जाने वाले सारे रास्ते श्रद्धालुओं से भरे हुए हैं। हर रास्ते पर बम भोले का जयकारा गूंज रहा है।

पुलिस ड्रोन की मदद से सभी रास्तों पर कड़ी नजर रखे हुए है। ये कदम श्रद्धालुओं की सुविधा और सुचारू यातायात के लिए उठाया गया है। पुलिस के मुताबिक कांवड़ यात्रा शुरू होने के बाद से तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु हरिद्वार आ चुके हैं।

कांवड़ यात्रा शिव भक्तों की सालाना यात्रा है। वे हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गृहनगर जाते हैं और वहां भगवान शिव के मंदिरों में चढ़ाते हैं, इस साल कांवड़ यात्रा 23 जुलाई को समाप्त होगी।

अपराध एवं कानून व्यवस्था पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि “पूरे रास्ते जो हैं फूल हैं। तो जितनी एंट्री हो रही है, उतनी एग्जिट भी हो रही है। आज पूरा हर की पौड़ी देखेंगे, हाईवे देखेंगे तो सारे एकदम फूल दिख रहे हैं। मैं अभी संव्य जो है पिछले दो घंटे से पूरा सीसीआर कंट्रोल रूम हरिद्वार से जो है, पूरे सारे हमारे ड्रोन चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। जब जगह जो प्रेशर प्वाइंट, क्रिटिकल प्वाइंट्स हैं और देख रहे हैं कि कहीं भीड़ न हो, चलते रहें, कांवड़ा का जो फ्लो है।”

इसके साथ ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि “आंकड़ों के मुताबिक तीन करोड़ से ऊपर कांवड़िए यहां से जल लेकर जा चुके हैं, आज से संख्या निश्चित साढ़े तीन करोड़ पार हो जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *