Landslide: पहाड़ों की रानी मसूरी इन दिनों कुदरत के कोप का सामना कर रही है, लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने न सिर्फ आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, मसूरी धनोल्टी रोड पर वुडस्टॉक के पास भारी भूस्खलन हुआ, जिससे पूरा मार्ग मलबे और पेड़ों से भर गया। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगो को भारी पेरषानियों का सामना करना पडा।
भूस्खलन की सूचना प्रशासन को मिली, मसूरी एसडीएम कुमकुम जोशी के निर्देश के बाद रेस्क्यू टीम और लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुँची। मौके की गंभीरता को देखते हुए जेसीबी मशीनें तत्काल मंगाई गईं। लगातार बारिश और कीचड़ के बावजूद दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबा और पेड़ हटाए गए, और मार्ग को फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया।
एसडीएम जोशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हम मसूरी के सभी भूस्खलन-प्रभावित इलाकों की नियमित निगरानी कर रहे हैं। सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बारिश का दौर अभी थमा नहीं है, ऐसे में हर सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहाड़ी चट्टानें एकाएक धसक पड़ीं और तेज़ गर्जना के साथ बड़े-बड़े पत्थर नीचे सड़क पर आ गिरे। मलबा इतना था कि कुछ मिनटों में पूरा मार्ग जाम हो गया।
प्रशासन को अन्य इलाकों जैसे कम्पनी बाग, स्प्रिंग रोड ज पर भी भूस्खलन की सूचनाएं मिली हैं। वहां भी जेसीबी मशीन भेजी जा रही हैं।उन्होने लोगों से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी धनोल्टी रोड वुड स्टॉक स्कूल के पास पहाड़ी का एक बडा पर भारी भूस्खलन होने से उसकी चपेट में कई पेड आका टूट कर मुख्य सड़क पर गिर गए व भूस्खलन के बाद सडक पर भारी मात्रा में मलबा आ गया जिससे मार्ग बंद हो गया। उन्होने कहा कि प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के द्वारा मार्ग को सुचारू तो कर दिया है पर अगर लगातार बारिश होती है तो भूस्खलन होगा। उन्होंने प्रशासन से क्षतिग्रस्त पहाड़ का ट्रीटमेंट जल्द किये जाने की मांग की है।