AI plane crash: एएआईबी पूरी तरह निष्पक्ष है, विमान हादसे की नियम आधारित जांच कर रहा- मंत्री राममोहन नायडू

AI plane crash: नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने राज्यसभा में कहा कि अहमदाबाद में पिछले महीने हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच कर रहा विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) पूरी तरह निष्पक्ष एजेंसी है, जो तय नियमों के तहत विस्तृत और ठोस जांच कर रहा है।

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान नायडू ने कहा, ‘‘हम सच्चाई के साथ खड़े होना चाहते हैं, किसी और चीज के साथ नहीं। हम जानना चाहते हैं कि एअर इंडिया विमान हादसे में वास्तव में क्या हुआ और ये केवल एएआईबी की अंतिम जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगा।’’

एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था, जो उड़ान भरने के तुरंत बाद एक इमारत से टकरा गया, इस हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 19 लोग ज़मीन पर मौजूद थे।

विमान में सवार 242 यात्रियों में से केवल एक जीवित बचा। उच्च सदन में पूरक प्रश्नों के जवाब में मंत्री ने ये भी बताया कि विमान के ब्लैक बॉक्स से डेटा निकालने में एएआईबी को सफलता मिली है।

नायडू ने कहा, ‘‘एएआईबी नियम-आधारित, स्पष्ट और पूरी तरह निष्पक्ष प्रक्रिया का पालन कर रहा है।’’

उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को एएआईबी ने हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की। उनके अनुसार, 17 जुलाई को ब्यूरो ने कहा कि अभी कोई ‘‘अंतिम निष्कर्ष’’ निकालना जल्दबाजी होगी, क्योंकि जांच जारी है।

नायडू के मुताबिक, एएआईबी ने सभी से अपील की है कि वे जांच पूरी होने से पहले पूर्वाग्रहपूर्ण धारणा न बनाएं। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि “एएआईबी दुर्घटनाग्रस्त एअर इंडिया विमान के ब्लैक बॉक्स से डेटा डिकोड करने में सफल रहा है।”

“हम सच्चाई के साथ खड़े होना चाहते हैं, किसी और चीज़ के साथ नहीं… हम ये पता लगाना चाहते हैं कि एअर इंडिया विमान दुर्घटना में वास्तव में क्या हुआ था और ये एएआईबी की अंतिम जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा,”

“एएआईबी एअर इंडिया अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच में एक निश्चित, नियम-आधारित प्रक्रिया का पालन करता है, जो पूरी तरह से निष्पक्ष है,”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *