Ujjain: सावन के महीने में उज्जैन में श्रद्धालुओं की भीड़, फूल विक्रेताओं का बढ़ा कारोबार

Ujjain: सावन के पवित्र महीने में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, इसे देखकर फूल विक्रेताओं के चेहरे खिले हुए हैं। भगवान महाकाल को अर्पित करने के लिए मालाओं और तरह-तरह के फूलों की भारी मांग रहती है।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से सिर्फ खुदरा फूल विक्रेताओं को ही नहीं बल्कि थोक विक्रेताओं को भी मुनाफा हो रहा है। उन्हें मध्य प्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी भारी मात्रा में ऑर्डर मिल रहे हैं।

हिंदू कैलेंडर का पांचवां महीना सावन इस साल 11 जुलाई से शुरू हुआ और नौ अगस्त को खत्म होगा। फूल विक्रेता संजय परमार ने बताया कि “सावन लगते ही बाहर के श्रद्धालु जो आते हैं तो फूलों की जो है बिक्री भी बढ़ जाती है और ये जो मालाएं बन रही हैं अभी बड़ी वाली यह महाकाल बाबा को चढ़ती हैं सारी।

अभी जैसे यह गुलाब बिक रहा है अपने यहां ये 100 रुपये 150 रुपय किलो और ये मालाएं जो मैंने पकड़ रखी हैं ये 600 रुपये की है और ये 1100 रुपये की है और ये 700 रुपये की है।”

इसके साथ ही थोक फूल विक्रेता मुकेश बारोट ने कहा कि “सावन का महीना चल रहा है। अब कांवड़ यात्रा चालू हो गई। कांवड़ यात्रा में फूलों की मांग ज्यादा हो गई है। अभी जैसे यहां से अपने यहां से उज्जैन से सब दूर सप्लाई भी है।

बाहर भी जा रहा है, जैसे अब ये यूपी जा रहा है माल। अब पैकिंग कर रहे हैं हम यहां से सप्लाई भी ज्यादा है। किसानों की आवक बहुत बढ़ गई है अब माल की सावन आते ही।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *