Kanwar yatra: सहारनपुर नगर निगम ने कांवड़ियों के पथ मार्ग को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया

Kanwar yatra: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नगर निगम इस बात की हर संभव कोशिश कर रहा है कि कांवड़ियों को पावन यात्रा में किसी तरह की कोई कठिनाई न हो, निगम ने कावड़ियों के लिए रास्ते में प्रकाश की व्यवस्था के अलावा ये भी तय किया है कि यात्रा में उन्हें कोई दिक्कत न हो।

सहारनपुर में यात्रा मार्ग पर रुकने वाले कांवड़ियों का कहना है कि उसके लिए निगम ने काफी अच्छी व्यवस्था की है, जिससे उनकी यात्रा बेहद आरामदेह रही। लाखों शिव भक्त, जिन्हें कांवड़िया कहा जाता है, हर साल सावन के महीने में गंगा से पवित्र जल लेने के लिए हरिद्वार और दूसरे पवित्र शहरों की यात्रा करते हैं।

वो गंगा से जल लेकर अपने घरों को लौटते हैं और स्थानीय शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं, सावन के महीने में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होकर नौ अगस्त को खत्म होगी।

सहारनपुर मेयर अजय सिंह ने कहा कि “नगर निगम के द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर बहुत सारे इंतजामात किए गए हैं। जिसमें पद प्रकाश भी एक है। पद प्रकाश आप देख रहे होंगे एक तरह की झालर लगी हुई है।

जहां-जहां पर कांवड़ के शिविर हैं उनके सामने में भी लाइट लगाई गई हैं। विशेष तरह के टावर्स लगाए गए हैं और पूरे रास्ते को एक त्योहार की तरह सजाया गया है। जिससे की जब भी शिव भक्त भोले यहां से निकलें उनको अच्छा लगे और उनका जो पुण्य है वो पवित्र जल लेकर के यहां से निकलेंगे वो इस नगर निगम को भी प्राप्त हो।”

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि साफ-सफाई और लाइटिंग तीनों चीजें को फोकस किया गया है इस बार। कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो हमारे क्षेत्र में। ये हमारी एक कोशिश रही है कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होनी जाए कांवड़ियों को”

कांवड़िया कपिल ने कहा कि “बहुत अच्छी लगी व्यवस्था। हां लाइटें बहुत अच्छी लगीं जी प्रोग्राम बहुत अच्छा है लाइटों का तो, टहलने का भी सब कुछ अच्छा है यहां पर।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *