Agra: बुजुर्ग को कार में बांधकर ताजहमल देखने चला गया परिवार

Agra:  उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बुजुर्ग व्यक्ति को खड़ी कार के अंदर बंधा हुआ पाया गया, जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य ताजमहल देखने गए थे।

ये मामला ताजमहल पार्किंग में मौजूद कर्मचारियों ने देखा, जिन्होंने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। कार की खिड़की का शीशा तोड़कर बुजुर्ग व्यक्ति को बचाया गया। बताया गया कि बाहर निकाले जाने के बाद उनकी हालत ठीक है।

परिवार महाराष्ट्र से आया था और गाड़ी के डैशबोर्ड पर ‘महाराष्ट्र सरकार’ की प्लेट लगी थी।

पार्किंग अटेंडेंट लखन राठौड़ ने बताया कि “पूरी फैमिली ताजमहल देखने गई थी। अपने पिताजी, जो बुजुर्ग थे। उनको गाड़ी अंदर बांधकर रख दिए थे। बिल्कुल थोड़ा सा शीशा ओपन था, पूरा गाड़ी को लॉक करके चले गए थे।

तो हम लोगों ने, गार्ड लोगों ने, सबलोगों ने मिलकर देखा था कि उनका ज्यादा हालत खराब थी तो हम लोगों ने पुलिस-प्रशासन को बताया पुलिस प्रशासन ने उनका शीशा तोड़ा था और उनकी हेल्प करी, उनको बाहर निकाला तो उनकी बहुत ज्यादा हालत खराब थी।

इतनी हालत खराब थी कि अगर 10-15 मिनट में वो नहीं आते या हम लोग नहीं आते तो उनकी मौत भी हो सकती थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *