Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगामी दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ और राज्य के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समेत कई आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था और मंच निर्माण आदि तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ रुद्रपुर पहुंचे और 19 जुलाई को प्रस्तिवत कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव और डीजीपी ने सबसे पहले कार्यक्रम स्थल शहीद मैदान (स्टेडियम) का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था से लेकर बैठने की व्यवस्थाओं तक का गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री का यह दौरा प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण, रुद्रपुर में कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा।”

वहीं डीजीपी दीपम सेठ ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए कहा कि गृहमंत्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, हर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट की कड़ी निगरानी होगी। पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती और CCTV कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।”

स्टेडियम में कार्यक्रम के लिए विशेष मंच, वीआईपी गैलरी, प्रेस दीर्घा, जनरल पब्लिक सेक्टर, पार्किंग स्थल, और इमरजेंसी एग्जिट रूट को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही स्टेडियम में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, प्रवेश व निकास द्वार की बैरिकेडिंग, और फायर सेफ्टी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।इस दौरान अधिकारियों ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह कार्यक्रम राजनीतिक ही नहीं, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत संवेदनशील है।बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा उत्तराखंड में आगामी चुनावी तैयारियों और संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *