Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में किराना दुकान के मालिक से लूट के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों के नाम सचिन और प्रवेश हैं। दोनों पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए, यह मुठभेड़ कौशांबी थाना क्षेत्र के पास हुई।
इंदिरापुरम के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया, “दो लोग बाइक पर आ रहे थे। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी।”
पुलिस ने उनके पास से चार लाख रुपये नकद, दो अवैध पिस्तौल और एक बाइक बरामद की है, यह घटना बुधवार की है जब पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई रकम बरामद की थी।
सोमवार को पीड़ित प्रवेश विश्नोई प्रताप विहार में स्कूटर से अपने घर लौट रहे थे, तभी कनावरी के पास तीन बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें रोक लिया और उनके पास मौजूद नकदी से भरा बैग छीन लिया।
एएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि विश्नोई ने अगले दिन इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात तीन आरोपियों – मुकुल (24), सुरेंद्र (22) और आकाश (22) को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि नितेश (25), विवेक (25) और विशाल (24) नामक तीन अन्य आरोपियों को बाद में कनावरी तटबंध रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि “अपराध की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र कौशांबी में नियमित चेकिंग की जा रही थी। उसी क्रम में 2/5 पुलिया के पास एलिवेटेड के अंदर जा रहे कच्चे रास्ते पर एक बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के निर्देशित किया गया। इनके द्वारा बाइक को न रोकते हुए तेजी से भगाई गई तथा थाना कोतवाली पुलिस की टीम पर जान से मारने की धमकी की नीयत से फायरिंग कर दी गई। उसी क्रम में थाना पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें इन दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी हुई है।, इन्हें तत्काल ही नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में इन्होंने अपना नाम सचिन तथा प्रवेश बताया है तथा अग्रिम पूछताछ की जाने पर इन्होंने बताया कि तीन दिवस पूर्व थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में ग्रोसरी स्टोर के मालिक से हुई लूट की घटना में इनकी संलिप्तता थी तथा अन्य साथियों की मदद के साथ इन्होंने इस लूट की घटना को कारित किया था। इनके कब्जे से उस घटना में लूटे गए चार लाख रुपये बरामद किए गए हैं तथा इनके कब्जे से दो अवैध तमंचा, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गई है। पूरे प्रकरण में पूछताछ तथा साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।”