Kanwar Yatra: हरिद्वार में कांवड़ मेला चरम पर पहुंच चुका है, गंगा घाटों से लेकर हाईवे केसरिया रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने खुद कांवड़ियों के पैर धोए। इसके बाद हरकी पैड़ी पर माैजूद कांवड़ यात्रियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.
कांवड़ियों के बीच हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने कावड़ियों का स्वागत किया। हर साल की तरह मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों के पैर धोकर उनका सम्मान किया और कावड़ियों को उपहार भी भेंट किए।
हरिद्वार के ओमघाट पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर कावड़िया भी गदगद नजर आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवभक्त कांवड़िए हमारी आस्था श्रद्धा के प्रतीक हैं। उनके सम्मान के लिए हर साल चरण प्रक्षालन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। हमारा प्रयास है कि सभी शिव भक्त कावड़िया हरिद्वार से अच्छा अनुभव लेकर जाएं।
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात !!
भक्ति और ज्ञान की पावन धरा हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर उनके पाद प्रक्षालन कर पुष्पमालाएं अर्पित की। साथ ही कांवड़ियों से संवाद कर व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। इस दौरान… pic.twitter.com/So5Acs8ePX
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 17, 2025
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात !! भक्ति और ज्ञान की पावन धरा हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर उनके पाद प्रक्षालन कर पुष्पमालाएं अर्पित की। साथ ही कांवड़ियों से संवाद कर व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। इस दौरान हेलीकॉप्टर से शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा भी की गई।”
इस दाैरान हरकी पैड़ी पर कावंड़ यात्री उत्साहित नजर आए, वहीं धर्मनगरी भी हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी। बता दे कि हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है, धर्मनगरी हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रही है।