Bihar: बिहार के पटना में एक निजी अस्पताल के अंदर हत्या के एक दोषी और पैरोल पर बाहर आए एक व्यक्ति की बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने वाले हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बक्सर जिले के निवासी चंदन के रूप में हुई है और वह इलाज के लिए अस्पताल गया था।
पटना (मध्य) की एसपी दीक्षा ने बताया, “हत्या के एक मामले में दोषी ठहराया गया यह व्यक्ति बेउर जेल में कैदी था और पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल गया था।” पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पटना के अस्पताल में गोली मारकर हत्या, CCTV फुटेज आया सामने..#Bihar #Patna #murder #CCTVVideoViral #CCTVFootage @PatnaPolice24x7 pic.twitter.com/izX9UNFP6w
— Tikhee Mirchi (@tikhee_mirchi) July 17, 2025