Japan Open: भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी गुरुवार को दूसरे दौर में चीन के लियांग वी केंग और वांग चांग से हारकर जापान सुपर 750 टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
विश्व की पूर्व नंबर एक जोड़ियों के बीच हुए मुकाबले में भारतीय जोड़ी को पांचवीं वरीयता प्राप्त चीन की जोड़ी से 22-24, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। ये मुकाबला 44 मिनट चला।
इस जीत के साथ पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता वी केंग और वांग चांग की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 7-2 कर लिया।
मुकाबले में धीमी शुरुआत के बाद, सात्विक और चिराग ने लय हासिल कर ली और पहले गेम में 18-14 से बढ़त बना ली। हालांकि वे इस रफ्तार को बरकरार नहीं रख सके और चीनी खिलाड़ियों ने वापसी करते हुए रोमांचक अंदाज में पहला गेम अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में भी यही स्थिति रही, दुनिया की छठे नंबर की जोड़ी ने अपना दबदबा जारी रखा। भारतीय टीम अटैक और डिफेंस दोनों में लड़खड़ा गई और उसे वी केंग और वांग चांग के खिलाफ लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।