Varanasi: वाराणसी में गंगा के बढ़ते जलस्तर से नमो घाट डूबा, पर्यटक निराश

Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी उफान पर है। नदी में लगातार बढ़ते पानी से ऊंचाई पर बसा नमो घाट भी नहीं बच पाया, ये घाट अब पूरी तरह पानी में डूब चुका है, इसकी वजह से इसके किनारों पर सभी पर्यटन गतिविधियां एकाएक थम गई हैं।

घाटों से गंगा नदी और उसके आस-पास की खूबसूरती को निहारने और नौका विहार के लिए पहुंचने वाले पर्यटक मायूस होकर लौट रहे हैं। बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए प्रशासन ने इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी है।

नदी के खतरे के निशान के करीब पहुंचने के साथ ही अधिकारियों ने घाट क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही पर्यटकों से सुरक्षित रहने और पानी के बहुत करीब जाने से बचने की अपील की है।

आने वाले दिनों में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने और हालात के और ज्यादा बिगड़ने के खतरे को देखते हुए आपातकालीन टीमें हाई अलर्ट पर हैं। वो हालात पर बारीकी से नजर रख रही हैं।

पर्यटक अर्चना ने बताया कि “यहां की बहुत खराब स्थिति है जी पानी बहुत ज्यादा है बोटें नहीं चल रही हैं और जिस लिए हम आए थे यहां कि हम घूमेंगे, एंजॉय करेंगे लेकिन यहां कुछ ऐसा दिख नहीं रहा है।”

“पानी तो बहुत बाढ़ है इसमें। जो भी दर्शनीय स्थल हैं सब डूब गए हैं। जहां से सेल्फी पॉइंट बना है सब खत्म हैं वो तो। पानी से जलमग्न हैं, बोटिंग तो सारी रोक रखी हैं प्रशासन ने। कोई भी बोट नहीं चल रही है न किसी घाट में नहीं चल रही है, नमो घाट की तो बात छोड़ो।

“नजारा अच्छा है। पर यहां एक प्रॉब्लम हो गई है कि हमारी जो बोटिंग होनी थी वो कैंसिल कर दी गई है सेफ्टी के लिए और हमने एक रात को क्रूज बुक किया था। तो भागीरथ जो था वो कैंसिल कर दिया। अभी वहां से कॉल आया था कि उनकी एक ही क्रूज जाएगी जो की विवेकानंद कुछ कर के है। उन पर कैपेसिटी अप्रॉक्स 300 प्लस है तो उन्होंने दोनों अलकनंदा और भागीरथी को कैंसिल कर के उस पर उन्होंने शिफ्ट कर दिया है।”

इसके साथ ही दिल्ली से आईं पर्यटक सोनम ग्रोवर ने बताया “बहुत ज्यादा लेवल अप है पानी का, तो सेफ्टी वाइस आप दूर ही रहिए यहां से थोड़ा सा मतलब जितना उन्होंने गार्ड ने बोला है आप वहीं तक जाइए और इससे ज्यादा आगे जाने की कोशिश मत कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *