Ayodhya: अयोध्या के गौरी शंकर पैलेस होमस्टे में एक युवक और युवती के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले, पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों कथित तौर पर प्रेम संबंध में थे और उनकी पहचान देवरिया निवासी आयुष कुमार और बाराबंकी जिले के दरियाबाद निवासी अरोमा के रूप में हुई है।
पुलिस को संदेह है कि यह हत्या-आत्महत्या का मामला है, जहां आयुष ने कथित तौर पर अरोमा के सिर में गोली मारी और फिर अवैध तमंचे से खुद को भी गोली मार ली, दोनों के सिर में गोली लगी थी।
घटना का पता तब चला जब होमस्टे के कर्मचारी दंपति को शाम की चाय देने गए और कई बार दरवाज़ा खटखटाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब दरवाज़ा बंद रहा, तो पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर, फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ा और युवक युवती को मृत पाया।
एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि युवक युवती ने दिन में पहले ही होमस्टे में चेक-इन कर लिया था। उन्होंने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की मौत गोली लगने से हुई है। हम मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं और ज़रूरी कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।”
एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कि “अयोध्या कोतवाली में सायंकाल एक सूचना प्राप्त हुई कि गौरीशंकर पैलेस नाम के होम स्टे में एक रूम में एक युवक और युवती रुके हुए थे। अंदर से दरवाजा बंद है और खटखटाने पर जवाब नहीं दे रहे हैं।
सूचना के अनुसार तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और स्वतंत्र साक्ष्यों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। फील्ड यूनिट वहां मौके पर मौजूद है साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया गन शॉट इंजरी दोनों को हुई है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों लोगों ने किन्हीं परिस्थितियों में अपने में ही गोली मार ली है। जिसमें आगे तथ्यों और साक्ष्यों का संकलन करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।”