Haridwar: इस साल कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हरिद्वार जिला पुलिस ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।
इनके मुताबिक, यात्रा में इस्तेमाल होने वाले वाहनों पर दस फीट से ऊंची सजावट या म्यूजिक सिस्टम लगाने की इजाजत नहीं है।
नतीजतन पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कांवड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिन श्रद्धालुओं के वाहन 10 फीट से ज्यादा ऊंचे पाए गए थे, उन्होंने तय मानकों का पालन करने के लिए अपने वाहनों में बदलाव करने पर सहमति जताई है।
कांवड़ यात्रा के दौरान, कई तीर्थयात्री अपने वाहनों को भगवान शिव से जुड़े प्रतीकों से भव्य रूप से सजाते हैं और भजनों को बजाने के लिए इनमें बड़े-बड़े साउंड सिस्टम भी लगाते हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिंह डोभाल ने कहा कि “कुछ जो 12 फीट से ऊपर की कांवड़ों को बनाया जा रहा है, असेंबल किया जा रहा है और एक सहमति बनाई गई थी कि 10 फीट से ऊपर की कांवड़ों को किसी भी हालत में इजाजत नहीं दी जाएगी। हम लोगों के द्वारा जो डीजे के मालिक हैं, जिनके द्वारा ये असेंबल किया जा रहा था।
उनसे ये आग्रह किया गया है कि 10 फिट से ऊपर की कांवड़ को वो न बनाएं, उसको काफी हद तक इन लोगों के द्वारा मान भी लिया गया है और उनको रीसाइक्लिंग किया जा रहा है। रिसाइज के बाद वो कांवड़ यात्रा अपना सुचारू रूप से कर सकते हैं।”