New Delhi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में सुबह चार मंजिला इमारत ढह गई जिसके मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है, पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, कई एजेंसियां बचाव अभियान में लगी हैं।
घटना के संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।’’ अधिकारी ने कहा कि ‘‘हमें सुबह सात बजे एक इमारत के गिरने की सूचना मिली। दमकल की सात गाड़ियों सहित कई टीम काम कर रही हैं, आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।’’
स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत में एक ही परिवार के 10 लोग रहते थे, स्थानीय निवासी अस्मा ने कहा कि ‘‘सुबह करीब सात बजे मैं अपने घर में थी तभी मुझे तेज आवाज सुनाई दी और चारों तरफ धूल छा गई। जब मैं नीचे आई तो देखा कि हमारे पड़ोसी का घर ढह गया है।’’
उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि कितने लोग फंसे हैं लेकिन वहां एक परिवार रहता था जिसमें 10 लोग थे। तीन लोगों को बचा लिया गया है। इमारत उस समय गिरी जब स्थानीय लोग सुबह की सैर पर निकले थे। उनमें से कई लोगों ने खुद ही बचाव कार्य शुरू कर दिया और दमकल विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश की।
बाद में दमकल कर्मियों की मदद से तीन लोगों को मलबे से निकाला गया, दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने एक बयान में कहा कि सीलमपुर में ईदगाह रोड के पास जनता कॉलोनी की गली नंबर पांच में एक इमारत गिर गई।
गर्ग ने कहा, ‘‘सात दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। तीन लोगों को बचा लिया गया और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया। तलाश अभियान जारी है।’’
उत्तर पूर्वी जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संदीप लांबा ने कहा कि “अभी दबने का अंदाजा एस्टीमेट कर रहे हैं। बाकी सात लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। ये करीब सुबह साढ़े सात-सवा सात की कॉल है। उसके बाद से फायर ब्रिगेड और लोकल पुलिस सिविल डिफेंस के साथ मिलकर काम कर रही है। अभी एनडीआरएफ की टीम भी आ गई है। उम्मीद है कि अब जल्दी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाएगा, अभी अंदाजन तीन-चार होंगे। बाकी थोड़ी देर में कंफर्म कर देंगे।