Haridwar: हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में कलयुगी प्रेमी ने प्यार को खून में बदल डाला, शक और गुस्से के तूफान में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी लिव-इन पार्टनर हंसिका यादव का गला चाकू से रेत दिया। मामला नवोदय नगर का है, जहां दिनदहाड़े हुई इस नृशंस वारदात से सनसनी फैल गई। पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी प्रेमी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
थाना सिडकुल पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में दबोच लिया। एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या में चाकू और खून लगे कपड़े बरामद कर लिए गए हैं, आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस की जांच जारी है और बाकी तकनीकी सबूतों को भी जोड़ा जा रहा है ताकि केस को पुख्ता बनाया जा सके।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रोशनाबाद निवासी 21 वर्षीय युवती की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रदीप निवासी हुसैनगंज जिला सीतापुर यूपी फरार हो गया था। युवती के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने टीम के साथ सिडकुल क्षेत्र से आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि करीब चार साल तक साथ रहने के बाद एक महीने पहले दोनों में दूरी बन गई थी। झगड़े और मनमुटाव के कारण युवती प्रदीप से अलग हो गई। रोशनाबाद में अपनी सहेली के साथ रहने लगी, प्रदीप हेत्तमपुर गांव में युवती के भाई के साथ रहने लगा।
आरोपी प्रदीप सिडकुल की एंड्स लाइट कंपनी में काम करता था, युवती के माता-पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी प्रदीप और युवती को साल 2021 से हरिद्वार आकर लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगा। युवती उसकी स्कूल के समय की प्रेमिका थी। प्रदीप ने ही उसे सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी पर लगवाया था, एक साल पहले युवती का भाई भी प्रदीप के पास आकर रहने लगा था।
युवती के किसी अन्य युवक से नजदीकी होने और साथ में रहने के कारण प्रदीप उससे नाराज हो गया, उसने समझाने के लिए नवोदयनगर कॉलोनी में मिलने बुलाया। यहां आने से पहले आरोपी ने रोशनाबाद से दुकान से चाकू खरीदा। उसने युवती को मनाने की कोशिश की, लेकिन बातचीत के बाद उसने प्रदीप के साथ रहने से साफ मना कर दिया। तब दोनों में कहासुनी भी हुई, इस बीच आरोपी प्रदीप जेब से चाकू निकाल युवती का गला रेतकर फरार हो गया।