New Delhi: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है, इसी के साथ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई।
आरडब्ल्यूएफसी ने कहा, ‘‘पूरे दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अगले दो घंटे के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और (30-40 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ) आंधी की संभावना है।’’
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले दो दिन में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है और उसके बाद बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी।
लगातार बारिश से राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट आने और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।