NDA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मराठा साम्राज्य के योद्धा पेशवा बाजीराव के स्मारक के लिए पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परिसर सबसे उपयुक्त स्थान है।
शाह ने एनडीए परिसर में पेशवा बाजीराव की घुड़सवार प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा, “पेशवा बाजीराव के कई पुतले देशभर में कई जगह पर लगे हैं। मेरे गांव में भी लगा है परंतु मैं मानता हूं कि पेशवा बाजीराव का एक स्मारक बनाने की सबसे उचित जगह अगर कोई है तो एनडीए पुणे की एकेडमी।”
गृह मंत्री शाह के कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले रास्ते पर कुछ शैक्षणिक संस्थानों ने या तो छुट्टी की, आधे दिन की छुट्टी या ऑनलाइन कक्षाओं की घोषणा की, ताकि छात्रों को सड़क बंद होने और यातायात डायवर्जन से परेशानी न हो।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “पेशवा बाजीराव के कई पुतले देशभर में कई जगह पर लगे हैं। मेरे गांव में भी लगा है परंतु मैं मानता हूं कि पेशवा बाजीराव का एक स्मारक बनाने की सबसे उचित जगह अगर कोई है तो एनडीए पुणे की एकेडमी।”