Prayagraj: श्रावण के पवित्र महीने से पहले उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के मनकामेश्वर महादेव मंदिर ने पवित्रता और सदियों पुरानी परंपराओं को बनाए रखने के लिए श्रद्धालुओ और पुजारियों दोनों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
अभिषेक या दूसरे अनुष्ठान करने वाले पुजारियों को अब गर्भगृह में तंबाकू और पान खाने या धूम्रपान करने की सख्त मनाही है। श्रद्धालुओं को भी अब अनुष्ठान के दौरान शिवलिंग को छूने की अनुमति नहीं होगी।
इससे पहले मंदिर प्रबंधन ने रुद्राभिषेक के लिए जींस और टीशर्ट पहनने पर रोक लगाई है। महिलाएं साड़ी में और पुरुष धोती-कुर्ते में ही अभिषेक कर पाएंगे। सिर्फ पारंपरिक पोशाक पहने श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा।
11 जुलाई से शुरू हो रहे पवित्र श्रावण मास की वजह से खासकर सोमवार को पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
मनकामेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्रीधरानंद महाराज ने कहा कि “जो भी आचार्य गुटका, पान-तंबाकू खाते हुए अगर मंदिर के गर्भगृह में पाए भी जाते हैं, तो उनको एक महीने के लिए मंदिर से बहिष्कृत कर दिया जाएगा और उनके ऊपर अर्थदंड भी लगाया जाएगा और अगर एक महीने के बाद भी अगर उनका रवैया ऐसा ही रहा तो हमेशा के लिए इस मंदिर से उनको बहिष्कृत कर दिया जाएगा।”