Jammu-Kashmir: बाबा बूढ़ा अमरनाथ की सालाना तीर्थयात्रा 27 जुलाई से शुरू होगी, देश भर से राजौरी और पुंछ जिलों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा है।
बाबा बूढ़ा अमरनाथ मंदिर पुंछ जिले के मंडी इलाके में मौजूद है, बाबा बूढ़ा अमरनाथ की सालाना तीर्थयात्रा को सबसे पवित्र तीर्थयात्राओं में से एक माना जाता है। इसकी एक वजह ये भी है कि ये तीर्थयात्रा उसी दौरान होती है जब सालाना अमरनाथ यात्रा होती है। श्रद्धालु अमरनाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद बाबा बूढ़ा अमरनाथ के दर्शन करते हैं।
राजौरी में एक बैठक बुलाई गई जिसमें आगामी तीर्थयात्रा के लिए इंतजामों पर चर्चा की गई।
डिप्टी कमिश्नर अभिषेक शर्मा ने कहा कि “सबसे पहले मैं आने वाली बूढ़ा अमरनाथ यात्रा (श्री बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा) की मैं आप सबको बधाई देता हूं। 27 जुलाई से ये यात्रा शुरू होगी और डिस्ट्रिक्ट राजौरी से होते हुए ये पुंछ में बूढ़ा अमरनाथ का जो श्राइन है वहां तक जाती है और फिर रिटर्न में रात का जो स्टे रहता है वो राजौरी डिस्ट्रिक्ट में रहता है।
इसके साथ-साथ बहुत सारी फैसिलिटीज जो हैं, वो हमारे डिस्ट्रिक्ट में अलग-अलग लोकेशन पर रहती हैं जैसे सुंदरबनी में, नौशेरा में, राजौरी में और बीजी में हर जगह पर यात्रियों की सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए जो बेसिक फैसिलिटीज और एमेनिटीज हैं उनको रखाया जाता है।”