Ghana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ‘‘प्रतिष्ठित शासन कौशल और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व’’ के लिए घाना के राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया। घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने प्रधानमंत्री मोदी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’’
पीएम मोदी ने सम्मान स्वीकार करते हुए कहा कि ये पुरस्कार उनके लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से ये पुरस्कार विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं।’’ उन्होंने इस सम्मान को दोनों देशों के युवाओं की आकांक्षाओं और उज्ज्वल भविष्य, घाना और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंधों और उनकी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और विविधता को समर्पित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ये सम्मान एक जिम्मेदारी भी देता है और वो जिम्मेदारी भारत-घाना मित्रता को और मजबूत बनाने के लिए काम करने की है। भारत घाना के लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा और एक भरोसेमंद दोस्त और विकास में भागीदार के रूप में योगदान देना जारी रखेगा।’’ विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ये पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी को उनके ‘‘प्रतिष्ठित शासन कौशल और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व’’ के लिए दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस विशेष सम्मान के लिए घाना के लोगों और सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्य और परंपराएं इस साझेदारी को पोषित करती रहेंगी।’’
उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार ‘‘दोनों देशों के बीच मित्रता को और गहरा करता है और उन्हें द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की नई जिम्मेदारी सौंपता है।’’ विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि घाना की उनकी ‘‘ऐतिहासिक’’ राजकीय यात्रा भारत-घाना संबंधों को नई रफ्तार देगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ये भारत-घाना के बीच गहरे और दीर्घकालिक संबंधों का प्रमाण है।’’इससे पहले, पीएम मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के बीच बुधवार को व्यापक वार्ता होने के बाद दोनों देशों ने अपने संबंधों को व्यापक साझेदारी के स्तर तक विस्तार दिया। प्रधानमंत्री मोदी की घाना की ये पहली द्विपक्षीय यात्रा है। तीन दशकों के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री घाना गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “राष्ट्रपति द्वारा घाना के राष्ट्रीय अवॉर्ड ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया जाना मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। मैं राष्ट्रपति महामा जी,घाना सरकार और घाना के लोगों का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। मैं इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं।”
इसके साथ ही विदेश मंत्रालय के सचिव(आर्थिक संबंध), दम्मू रवि ने कहा कि “प्रधानमंत्री अपने पांच देशों के दौरे की पहली कड़ी में बुधवार दोपहर घाना की राजधानी अक्करा पहुंचे।अक्करा हवाई अड्डे पर घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। ये यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही
है।”
उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री को अक्करा पहुंचने पर पारंपरिक संगीत और नृत्य के साथ भव्य औपचारिक स्वागत दिया गया। इसके बाद वे होटल पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री और घाना के राष्ट्रपति डॉ. राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के बीच पहले एकांत वार्ता हुई और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक पहलुओं की समीक्षा की गई। दोनों नेताओं ने इस बात को स्वीकार किया कि ये दौरा ऐतिहासिक है, क्योंकि लगभग 30 वर्षों बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री का ये पहला दौरा है।”