Madhya Pradesh: 69 लाख रुपये का बिजली बिल देखकर बिगड़ी बुजुर्ग की तबियत

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के विदिशा में बिजली बिल देखकर एक बुजुर्ग की तबियत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, बुजुर्ग को एक महीने का 69 लाख रुपये के बकाया का बिल मिला था।

मुरारीलाल तिवारी ने बताया कि उनके घर पर लगे स्मार्ट मीटर में यह राशि दर्ज हो गई, जबकि उन्होंने जून का महीना अपने बेटे के घर बेंगलुरु में बिताया था। उन्होंने बेंगलुरु जाने से पहले अप्रैल का बकाया चुका दिया था।

विदिशा के होमगार्ड रोड इलाके में रहने वाले मुरारीलाल तिवारी ने बताया कि वे अप्रैल महीने का बिल भरकर डेढ़ महीने के लिए अपनेे बेटे के पास बेंगलुरू चले गए लेकिन जब वे लौटे तो उन्हें ये भारी-भरकम बिल मिला। तिवारी के मुताबिक उनकी गैरमौजूदगी में बिजली विभाग की तरफ से घर में जो स्मार्ट मीटर लगाया गया उसमें गड़बड़ी की वजह से करीब 69 लाख का बिल आया।

तिवारी का कहना है कि जैसे ही उन्होंने बिल देखा तो उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया और उन्हें चक्कर आ गया। उनका कहना है कि उनकी तबीयत तब बेहतर हुई जब वे बिजली विभाग गए और उन्हें ये भरोसा दिलाया गया कि करीब 69 लाख का बिजली का बिल स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी की वजह से आया है जिसे ठीक कर दिया जाएगा।

मुरारीलाल तिवारी ने कहा कि “कुछ नहीं भइया ऐसा हुआ हम कि दोनों पति-पत्नि गए थे बैंगलोर। बच्चा है फौज में तो हमारी तबियत ठीक नहीं थी। तो हम आर्मी कैंपस में एक महीने भर्ती रहे बैंगलोर में। उस बीच में इसके पहले का बिल अप्रैल का बिल भर कर गए थे। इस बीच में ये लोग आए और मीटर बदल गए घर पर कोई था नहीं। बाहर लगा है। अच्छा कोई बात नहीं। हम पर मैसेज आ गया वहां मोबाइल पर कि हम आपके यहां स्मार्ट मीटर लगा आए। कोई बात नहीं अब हम जब वहां से एक महीने बाद सवा डेढ़ महीने बाद लौटकर आए, उसके आठ दिन बाद हम पर मैसेज आया बिल का 68 लाख सुबह पांच बजे मैसेज मैसेज आता है 68 लाख और कुछ हजार ऐसा उसमें लिखा है। तो हमारा बीपी वैसे ही हाई था, जाकर 200 बीपी पहुंच गया और हम चक्कर खाने लगे। सांसे फूलने लगीं हमारी।”

अनिल डामोर, एडीएम, विदिशा “यह जो अधिक बिल के संबंध में जो शिकायत आज संज्ञान में लाई गई है। इन शिकायतों की जांच एमपीटी (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड) से कराई जाएगी और आवश्यक्ता अनुसार कार्रवाई कराई जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *