Ayodhya: हनुमानगढ़ी मंदिर में भगवान को लगेगा सिर्फ देसी घी से बने लड्डुओं का भोग

Ayodhya: उत्तर प्रदेश में रामनगरी अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में भगवान को लगाए जाने वाले लड्डुओं के भोग की गुणवत्ता और पवित्रता बनाए रखने के लिए अहम फैसला लिया गया। मंदिर ने ऐलान किया है कि प्रसाद के तौर पर सिर्फ शुद्ध देसी घी और बेसन से बने लड्डू ही स्वीकार किए जाएंगे।

मंदिर प्रशासन ने अयोध्या में मिठाई बनाने वालों को सिर्फ बेहतरीन क्वालिटी के देसी घी का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रसाद बनाने में रिफाइंड और वनस्पति तेलों का इस्तेमाल करने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है।

इसके साथ पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने के लिए, लड्डू वितरित करने वाले सभी कंटेनरों पर सप्लाई करने वाले का नाम, दुकान का नाम और संपर्क नंबर साफ तौर से लिखा होना भी जरूरी कर दिया गया है।

दुकानदारों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे मंदिर में प्रसाद के तौर पर चढ़ाई जाने वाली मिठाइयों की गुणवत्ता और प्रामाणिकता सुनिश्चित करने में काफी मदद मिलेगी। मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक प्रसाद की गुणवत्ता से किसी भी तरीके का खिलवाड़ करने पर मंदिर प्रबंधन और व्यापारी समुदाय की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अयोध्या व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि “अब यह निर्णय लिया गया है कि शुद्ध देसी घी से निर्मित ही भोग प्रसाद हनुमान गढ़ी पर चढ़ेगा। जिसके डब्बे पर दुकान का नाम,पता नहीं होगा, उसका पुजारी लोग प्रसाद वापस कर देंगे। इससे हमारा जिस डिब्बे के प्रसाद पर हमको शंका होगा। हनुमान गढ़ी के पुजारी लोग, व्यापार मंडल के सदस्य लोग उन लोगों की एक टीम बनी हुई है, उस दुकान पर हमलोग जाएंगे, उसको बेइज्जत करेंगे, उसपे जुर्माना डालेंगे, अगर वो नहीं मानेगा तो हम जो है जांच कराएंगे, खाद्य विभाग से।”

संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि “भक्तों के द्वारा ही शिकायत आई थी कि जो है लड्डू जो प्रसाद है, उसमें कहीं न कहीं मिलावट का जो बात सामने आ रहा है, तो इसमें जो लोग भी ऐसा कृत्य कर रहे हैं। उनपे पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए ही ऐसा किया गया है।

इसके साथ ही व्यापारियों का कहना है कि “बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शुद्ध देसी घी का लड्डू श्री हनुमान जी महाराज को चढ़ेगा। मिलावट के लिए दो-चार लोग पाए गए थे, पकड़े गए उसमें। अब दुबारा पुनः विचार हुआ। अब कोई गलत नहीं होगा, टोटल देसी घी का लड्डू चढ़ेगा। सारे डब्बे पर दुकानदार का नाम रहेगा, इस तरह लिखा रहेगा और सब डिब्बों पर नाम लिखा रहेगा। इसमें कोई गलत करेगा तुरंत पकड़ा जाएगा।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *