Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बारिश के पानी से भरे एक अस्थाई गड्ढे में नहाने उतरे दो सगे भाइयों सहित तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई।
उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) पयागपुर अश्विनी पांडे ने बताया कि जैनुल आबदीन (10), मोहम्मद आलम (07) और दस्तगीर (09) मंगलवार सुबह नहर पटरी के किनारे बने पानी से भरे गहरे गड्ढे में नहाने उतरे थे। नहाते समय तीनों डूब गए।
गांव वालों की मदद से बाहर निकालकर तीनों को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसडीएम ने बताया कि तीनों मृतक बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है और औपचारिकताएं पूरी कर दैवी आपदा में अनुमन्य राशि शीघ्र परिजनों को दिलाई जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि गांव में नहर पटरी चौड़ीकरण का काम चल रहा था। इसी वजह से जिस जगह से मिट्टी निकाली गई वहां गहरा गड्ढा बन गया था। बारिश का पानी गड्ढे में भरा था, उसी में डूबकर बच्चों की मौत हुई
है।
एएसपी रामानंद कुशवाहा ने कहा कि “जो गड्ढा बना था, उसमें बारिश हुई तो जो कल उसमें पानी भर गया था। तीन लड़के जो नाबलिक थे, एक की उम्र 10 साल है, एक आठ साल, एक छह साल वो नहाने गए थे फिर वहां पर उनके डूबने की सूचना मिली। इस मौके पर पहुंच कर निकाल करके अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”