Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक युवक पुलिस की सतर्कता के की वजह से हत्या के आरोप में जेल की गलत सजा काटने से बच गया, कौशांबी में 17 मार्च को एक लड़की के अपहरण की खबर आई और एक दिन बाद रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला, दो दिन बाद लड़की के परिवार के लोगों ने शव की पहचान की और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
इस मामले में उसी गांव के एक युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया, हालांकि मामले की जांच में हैरान करने वाला मोड़ तब आया जब सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम रील सामने आई, जिसमें कथित मृत लड़की जिंदा दिखाई दे रही थी।
इस रील की तरफ पुलिस की साइबर टीम का भी ध्यान गया, इसके बाद लड़की के भाई ने अधिकारियों को बताया कि उसकी बहन वास्तव में जिंदा है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि लड़की के जिंदा पाए जाने से एक बेकसूर युवक का भविष्य बच गया है, जिसे गंभीर अपराध के लिए जेल भेजा जा सकता था, लड़की का बयान दर्ज कर उसकी मेडिकल जांच की जा रही है।
कौशांबी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने कहा कि “यह पूरा मामला थाना कोखराज से संबंधित है, थाना कोखराज में मार्च 17 मार्च को एक लड़की का अपहरण हुआ था। जिस संबंध में 20 मार्च को उसके परिजनों ने एक लड़के के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी उसको अपहरण करने का वो लड़की बरामद हुई आज और इसके एक जो उस समय परिवार वाले थाने पर आकर बताए थे कि 18 तारीख को एक डेड बॉडी मिली थी थाना कोखराज क्षेत्र में एक युवती की वो मेरे बहन की ही थी।
इस संबंध में काफी हंगामा किया था, उन्होंने और उस आरोपी को बताया था कि उसने अपहरण करके उसकी हत्या कर दी। एक तरह से देखा जाए कि उसके लड़की के अब जीवित पाए जाने से, एक निर्दोष व्यक्ति का भविष्य बच गया है, जिसे गंभीर अपराध के लिए जेल जाना पड़ सकता था। लड़की का बयान दर्ज किया जा रहा है, मेडिकल जांच चल रही है और जांच जारी है।”