Amarnath Yatra: बम-बम भोले के जयकारे लगाते कतार में खड़े यह तीर्थयात्री जम्मू कश्मीर में जल्द शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जम्मू में सरस्वती धाम के बाहर जैसे ही अमरनाथ यात्रा के लिए टोकन बंटना शुरू हुआ, तीर्थयात्रियों की लंबी कतार लग गई।
अधिकारियों के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन के लिए सेंटर पर हर दिन दो हजार टोकन दिए जाएंगे। बालटाल और पहलगाम के रास्ते बाबा बर्फानी की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन, शहर के तीन अलग-अलग केंद्रों पर होगा।
जम्मू दक्षिण के एसडीएम मनु हंसा ने बताया कि “सरस्वती धाम जहां पर टोकन सेंटर को बनाया गया है। आज 30 तारीख से टोकन बांटना हमने शुरू कर दिया है और इसका पंजीकरण कल सुबह से शुरू हो जाएगा। पंजीकरण के लिए हमारे तीन सेंटर हैं, एक वैष्णवी धाम, एक पंचायत भवन और एक महाजन सभा है, तो हमारे पास यहां पर बालटाल और पहलगाम दोनों के टोकन दिए जा रहे हैं।
छह काउंटर हमने पहलगाम के लिए बनाए हैं और छह काउंटर हमने बालटाल के लिए बनाए हैं। लोगों से अपील की जा जाती है कि वो किसी के धोखाधड़ी में न आए। सिर्फ यही एक मात्र टोकन सेंटर हैं जम्मू में जहां से टोकन दिए जा रहे हैं, वो किसी की बातों में न आए, यहीं आगे अपना टोकन जो है प्राप्त करें।
अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बावजूद तीर्थयात्रियों का उत्साह कम नहीं हुआ है। जम्मू में पूरे देश से श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। वो बताते हैं कि उनके अंदर किसी तरह का डर नहीं है।
श्रद्धालुओं का कहना है कि बहुत अच्छा लगा रहा है और बहुत उत्साह है हम लोगों में और काफी दिन पहले से हम लोगों ने तैयारी कर के रखी हुई है और हम दो दिन से, यहां पर हैं। बहुत अच्छा लग रहा है।” हालांकि प्रशासन नजर बनाए हुए है, स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियों का आकलन करने के लिए सोमवार सुबह जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर मॉक ड्रिल किया।
सचिन कुमार वैश्य, जिलाधिकारी, जम्मू “ड्राई रन के लिए गाड़ियां यहां से निकली हैं और हमारे जो डिविजनल कमिश्नर साहब हैं (रमेश कुमार), आईजी साहब हैं और सभी सीनियर ऑफिसर्स उसको मॉनिटर भी कर रहे हैं और क्या है तैयारियां सारी पूरी हो चुकी हैं।
38 दिनों की अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होगी। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में 3800 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की यात्रा पर लाखों तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है।