Bageshwar: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में लगातार बारिश की वजह से सरयू और गोमती नदियां उफान पर हैं, बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है।
जल निकासी में कमी और जमे हुए बदबूदार पानी की वजह से बीमारियों का खतरा है, लोगों के बीमार पड़ने की आशंका बढ़ गई है।
लोगों को घरों में भरे पानी को निकालने में मुश्किलें हो रही हैं। उनका आरोप है कि संबंधित अधिकारियों से बार-बार शिकायत की गई, लेकिन पानी निकालने और बढ़ते पानी को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
लगातार जलभराव का बिजली और पीने का पानी जैसी जरूरी सेवाओं पर भी असर पड़ा है। मानसून की रफ्तार तेज हो रही है, इसे देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में 29 और 30 जून को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “पहले तो नहीं आता था इतना ज्यादा पानी। ये दो-चार साल से हुआ है। बस, इतने साल हो रहे हैं, इसको इतना पानी भरते हुए। इतना तो नहीं आता था। और जब से नाली बनी है, इसके बाद तो और ज्यादा हो गया। मतलब, ये समझ में नहीं आ रहा कि नाली बनने के बाद पानी क्यों अंदर घुस रहा है ये। इसको और अच्छे से नीचे होना चाहिए था ना।”
“चार-पांच साल हो गए पानी आते हुए। यहां के लोग कुछ नहीं कर रहे हैं। दो-तीन बार आ रहे हैं। अधिकारी, पुलिस सब आ रहे हैं यहां रात में भी। पिछले साल भी आए। दो साल पहले। देख के जा रहे हैं। कुछ नहीं कर रहे हैं यहां। हमारा तो मुश्किल हो गया है रहना घर में। पूरा पानी भर गया है अंदर-बाहर।”