Delhi: दिल्ली में बवाना के इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में सुबह आग लग गई।, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अग्निशमन सेवा के अधिकारी के मुताबिक बवाना के सेक्टर-4 की एक फैक्ट्री में सुबह करीब सवा चार बजे आग लगने की सूचना मिली थी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग के मुताबिक आग बुझाने का काम जारी है। उन्होने कहा कि आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है।