Rudraprayag: उत्तराखंड में श्रद्धालुओं को लेकर बद्रीनाथ लेकर जा रही एक मिनी बस रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गयी जिससे उसमें सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और नौ लोग लापता हो गए।
बस हादसे में घायल चार लोगों को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश लाया गया है, एम्स ले जाए गए लोगों में दीपिका सोनी, हेमलता सोनी, ईश्वर सोनी और ड्राइवर सुमित शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि हादसा रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच घोलतीर गांव के पास सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुआ। हादसे के समय 31 यात्रियों की क्षमता वाली मिनी बस में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के श्रद्धालुओं और चालक समेत कुल 20 लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल की मदद से अभियान चलाया जा रहा है।
बचाव दलों ने बताया कि हादसे के दौरान वाहन में सवार कुछ श्रद्धालु पहाड़ी पर ही छिटक कर घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल भेजा गया है। कुछ घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है।
बस नदी में समाकर लापता हो गई, ऐसे में राहत और बचाव कार्यों में नदी का तेज बहाव चुनौती बना हुआ है लेकिन बचाव दल लगातार श्रद्धालुओं की खोजबीन में जुटे हुए हैं।
एम्स अस्पताल के पीआरओ संदीप कुमार ने कहा कि “एम्स में जो चार मरीज लाए गए हैं उनकी क्या हालत है। तो सबसे पहले हम जो दुर्घटना हुई है उसके लिए खेद व्यक्त करते हैं। चार मरीज जो आए हैं अगर हम उनके नाम कहे तो एक हेमलता है, दीपिका है, ईश्वर है और एक सुमित है। ये चारों मरीज लाए हुए हैं और हमारे डॉक्टर की देखरेख में इनका इलाज चल रहा है।”