सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी में अवैध खनन की सूचना पर उधम सिंह नगर के एडीएम डॉ ललित नारायण मिश्र ने पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम ने कोसी नदी में अवैध खनन कर रहे करीब एक दर्जन वाहनों को पकड़ा।
बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी की कोसी नदी में अवैध खनन का खेल किसी भी अधिकारी से छिपा नहीं है। जहां स्वीकृत खनन पट्टों की आड़ में कोसी नदी से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है, वहीं लगातार मिल रही अवैध खनन की शिकायत पर उधम सिंह नगर के एडीएम डॉ ललित नारायण मिश्र ने कोसी नदी के शीशम घाट पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की। प्रशासन की छापेमारी की भनक लगते ही खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। जिसके बाद खनन माफिया वाहन को लेकर कोसी नदी से फरार हो गए। वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने कोसी नदी में अवैध खनन कर रहे करीब एक दर्जन वाहन को पकड़ा।
इस दौरान उधम सिंह नगर के एडीएम ललित नारायण मिश्र ने बताया कि अवैध खनन की लगातार सूचना मिल रही थी जिसके चलते छापेमारी की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए जॉइंट टीम बनाई जाएगी और सीसीटीवी कैमरों की मदद से अवैध खनन को रोकने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन वाले क्षेत्र की पैमाइश कराई जा रही है जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।