Rath Yatra: पुरी में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां लगभग पूरी, श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने भी किए हैं खास इंतजाम

Rath Yatra: विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, पुरी में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। तीर्थयात्रियों की परेशानियां कम करने के इरादे से ईस्ट कोस्ट रेलवे के महाप्रबंधक ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुरी रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पुरी रेलवे स्टेशन पर काफी इंतजाम किए गए हैं, महाप्रबंधक ने बताया कि यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय में टिकट काउंटर, शौचालय, पेयजल समेत कई सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं

रथ यात्रा के लिए पुरी में देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसके लिए विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी, पुरी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की भी बड़े स्तर पर तैनाती की गई है। स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी, वार्षिक रथ यात्रा उत्सव इस साल 27 जून को शुरू होगा।

ईस्ट कोस्ट रेलवे महाप्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने कहा कि “ईस्ट कोस्ट रेलवे ने इस बार रथ यात्रा के दौरान विशेष प्रबंध किए हैं जैसा कि आप देख रहे हैं हमारा जो यात्रियों के लिए प्रतीक्षा क्षेत्र उसको विस्तारित किया गया है।

भवन हमारा करीब-करीब तैयार है तो मध्यमार्ग से यात्रियों का प्रवेश होगा जिससे प्लेटफ़ॉर्म तक आने जाने के लिए पूरी सुविधा यात्रियों को सीधे प्लेटफ़ॉर्म पर जाने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। दोनो सिरों से बिल्डिंग के निकास होगा। जिससे कोई विवाद नहीं होगा।”

“हमने इस बार यात्रियों के लिए जो व्यवस्था की है वो पिछली बार से अधिक विस्तारित, अधिक उन्नत है 365 यात्री गाड़ियां हम लोग इस बार चला रहे हैं और यात्रियों के गंतव्य को देखते हुए हमलोग गतिशील तरीके से ट्रेनों की प्लानिंग भी करेंगे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *