UP News: उत्तर प्रदेश में आगरा जिला पंचायत ने फतेहाबाद कस्बे का नाम बदलकर सिंदूर गढ़ और बादशाही बाग इलाके का नाम बदलकर ब्रह्म नगर करने का फैसला किया है।
इस बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा और इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया, अब इसे मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा।
भदौरिया ने कहा कि प्रस्ताव में नाम बदलने की वकालत की गई है क्योंकि ये नाम “गुलामी का प्रतीक” हैं। इस शहर को पहले सामूगढ़ कहा जाता था और बाद में इसका नाम बदलकर फतेहाबाद कर दिया गया, प्रस्ताव में कहा गया है कि इसका नाम बदलकर सिंदूर गढ़ कर दिया जाए।
इसमें यह भी सुझाव दिया गया है कि फतेहाबाद में बादशाही बाग इलाके का नाम बदलकर ब्रह्मोस मिसाइल और भगवान ब्रह्मा के नाम पर ब्रह्म नगर रखा जा सकता है।
मंजू भदौरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष “सदन में प्रस्ताव रखा गया है कि गुलामी के प्रतीक फतेहाबाद विधानसभा व फतेहाबाद विधानसभा को भारत के जीत के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर इसे सिंदूर गढ़ के नाम से रखा जाए, ऐसा प्रस्ताव रखा गया है।”
लोकल “मैं तो खुले दिल से इसका स्वागत करता हूं जिला पंचायत के इस समर्थन का, इसका प्रस्ताव का क्योंकि पूरे देश में जो विजय प्राप्त हुई है, उसके लिए फतेहाबाद के लिए चुना गया। हम फतेहाबाद वालों के लिए ये गर्व की बात है।”