Nainital: उत्तराखंड में कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नैनीताल आए उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत बिगड़ गई।
विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के समापन के बाद उप-राष्ट्रपति अपने पुराने मित्र और पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल के आवास पर गए। डॉ. महेंद्र पाल ने पीटीआई से कहा, “वे थोड़े भावुक थे और उनकी तबीयत थोड़ी बिगड़ गई थी। लेकिन बाद में वो ठीक हो गए। उनका इंसुलिन लेवल कम हो गया था। मैं वास्तव में आभारी हूं कि वो हमसे मिलने आए।”
मौके पर तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई और उप-राष्ट्रपति को जरूरी ट्रीटमेंट दिया गया। इसके कुछ ही देर बाद उनकी हालत स्थिर हो गई।
नैनीताल पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल ने कहा कि “उन्होंने याद किया। थोड़े भावुक थे और उनकी तबीतय भी थोड़ गड़बड़ाई बाद में नॉर्मल हो गए थे। इमोशनल होने की वजह से थोड़ा हो गए थे, मैं उनका आभारी हूं।”
नैनीताल में कुमाऊं विश्वाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि थे, अपने 45 मिनट के संबोधन में उन्होंने बार-बार कार्यक्रम में उपस्थित 1989 में अपने साथ सांसद रहे डॉ. महेंद्र सिंह पाल का जिक्र किया।
कार्यक्रम के बाद मंच से उतरकर उन्होंने डॉ पाल को गले लगाया। पांच मिनट तक पुरानी बातें करते रहे। डॉ पाल बहुत भावुक होकर रोने लगे, बाद में डॉ पाल को गले लगाए हुए ही उप राष्ट्रपति धनखड़ भी रोने लगे।
तभी धनखड़ का स्वास्थ्य बिगड़ गया और वे डॉ पाल के गले लगते ही नीचे गिर गए। मौके पर चिकित्सकों की टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। जिसके बाद वे राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ राजभवन को रवाना हो गए।