Shimla: भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मानसून हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आगे बढ़ चुका है और इसके एक-दो दिन में राज्य के बाकी हिस्सों में भी पहुंचने का अनुमान है। शिमला मौसम कार्यालय ने मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम विज्ञानी संदीप कुमार ने बताया कि “तो आज 24 जून को संभावना यह है कि प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में हल्की सी मध्यम बारिश होगी और साथ में कुछ एक क्षेत्र हैं जिसमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और कांगड़ा यहां पर आज इन स्थानों में हैवी रेनफॉल भी हो सकती है।
फिर यह जो वेदर एक्टिविटी है वह 25 जून को इंटेंसिटी वाइज और डिस्ट्रीब्यूशन वाइज पूरे देश में बढ़ेगी और इसके चलते देखिए 25 जून से लेकर 27 जून तक संभावना ये है कि प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
इसके साथ में कुछ एक डिस्ट्रिक्ट हैं जैसे ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और चंबा यहां पर इन स्थानों में हेवी टू वेरी हेवी रेनफॉल हो सकती है। तो इसको देखते हुए इन डिस्ट्रिक्ट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।”
बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है, पूरे राज्य में तापमान मौसमी औसत से दो से चार डिग्री नीचे चला गया है। मौसम विज्ञानी संदीप कुमार ने बताया कि जो दिन के तापमान हैं वह प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में सामान्य से दो से चार डिग्री (सेल्सियस) कम चल रहे हैं और अगर हम देखें तो वेदर एक्टिविटी जो है वो एक्सपेक्टेड है।
उसके चलते जो तापमान है उसमें कोई खास बदलाव नहीं आएगा, तो इसमें संभावना यह है कि कुछ एक क्षेत्रों में सामान्य से दो से चार डिग्री कम रह सकता है।” मौसम विभाग ने 28 और 29 जून के आसपास हिमाचल प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में मामूली गिरावट का अनुमान लगाया है।
आईएमडी के मुताबिक देश के ज्यादातर हिस्सों में भले ही सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान हो लेकिन हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में शायद ऐसा नजारा न दिखे।