New Delhi: दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि हमने कम समय में अच्छा काम करके दिखाया है। एक बड़ा रिकॉर्ड आज बनने जा रहा है, हमने 3400 गड्ढे भरने का काम शुरू कर दिया।
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कार्य का निरीक्षण करने के लिए दक्षिणी दिल्ली के चित्तरंजन पार्क क्षेत्र का जायजा लिया, पीडब्ल्यूडी ने मानसून से ठीक पहले अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत 1,400 किलोमीटर सड़क नेटवर्क पर सभी गड्ढों की पहचान की और उन्हें जियो-टैग किया।
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि “हम रिकॉर्ड टाइम में एक ही दिन में 3,400 गड्ढे भर रहे हैं। मगर साथ ही दिल्ली में नई सड़कें भी बन रहीं हैं।
जो पुरानी सड़कें बनी थीं जो अच्छी क्वॉलिटी की नहीं बनी थी, वहां पर गड्ढे हो गए, वो सारे गड्ढों को भरने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्योंकि अभी कभी भी मॉनसून आ सकता है और मॉनसून से पहले दिल्ली के लोगों को जो हमारा कमेंटमेंट है, एक अच्छी रोड देने के लिए, साफ रोड देने के लिए उसको पूरा कर रहे हैं।”