Sports: सचिन तेंदुलकर ने ऋषभ पंत और के. एल. राहुल की भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन हेडिंग्ली में दोहरा शतक लगाने के लिए तारीफ की।
तेंदुलकर ने राहुल के शांत अंदाज में खेली की गई पारी की तारीफ की, जिन्होंने 247 गेंदों पर 137 रन बनाए। पंत की पारी जोश से भरी रही, उन्होंने 140 गेंदों पर 118 रन बनाए।
इन दोनों की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने लीड्स टेस्ट के चौथे दिन दूसरे सत्र के आखिर तक अपनी बढ़त को 300 से ज्यादा रनों तक पहुंचा दिया।
तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, “klrahul का शांत स्वभाव, RishabhPant17 का जोश। दो खास पारियां, दो गर्व के पल।”