Monsoon: दक्षिण-पश्चिम मानसून अब लद्दाख के सभी हिस्सों को पार कर चुका है, भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मानसून अब हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने बताया कि यह राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली की ओर बढ़ रहा है। इसके जल्द ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के बाकी हिस्सों में पहुंचने की संभावना है।
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। शहर में बारिश, गरज और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कोटा संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के पूर्वी हिस्से में अगले 48 घंटों में जोरदार बारिश की उम्मीद है। उत्तराखंड में भी 25 जून से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक नैनीताल, उधम सिंह नगर और देहरादून में बारिश हो सकती है।
अगर मानसून 24 जून को दिल्ली में दस्तक देता है, तो ये 2013 के बाद पहला मौका होगा जब मानसून शहर में समय से पहले पहुंचेगा, 2013 में दिल्ली में 16 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। मौसम विभाग ने 26 जून तक उत्तर-पश्चिम भारत- मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। 23 और 24 जून को मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश के आसार हैं।
वहीं पूर्वोत्तर में अगले तीन दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, उसके बाद अगले चार दिन हल्की बारिश होगी, इस साल 24 मई को मानसून केरल पहुंचा था। इससे पहले 2009 में 23 मई को मानसून ने सबसे जल्दी भारत में दस्तक दी थी। आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि “वर्तमान में हम अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की मध्यम बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। उसके बाद 48 घंटों के बाद भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के साथ इसकी तीव्रता बढ़ सकती है।
दिल्ली-एनसीआर के लिए हमने येलो अलर्ट जारी किया है, हम अगले तीन दिनों तक हल्की-मध्यम बारिश की उम्मीद कर रहे हैं, कुछ अलग-अलग जगहों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।”
“उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों के ऊपर एक परिशंचरण तंत्र बना हुआ है और इसके असर से पिछले 24 घंटो में पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज तो कहीं-कहीं भारी अति भारी बारिश रिपोर्ट की गई है। पिछले 24 घंटो में सर्वाधिक बारिश भंवरगढ़ कॉलोनी 12 में 190 एमएम बरसात रिकॉर्ड हुई है और इसके अलावा बारां और टोंक जिले में भी कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज हुई है।
इस सिस्टम का असर अभी भी पूर्वी राजस्थान में अगले 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश और कहीं-कहीं अति भारी बारिश के रूप में जारी रहेगा, खासकर कोटा संभाग के जो जिले है बारां इसके अलावा झालावाड़, कोटा और इसके आस-पास के जिलों में बारां सहित कहीं-कहीं हैवी एक दो स्थानों पर एस्ट्रिमली हैवी रेन फॉल होने की संभावनाएं हैं।”
इसके साथ ही आईएमडी देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि “बारिश की एक्टिविटी मिल रही है पर देश में ठीक-ठाक ही मिल रही है। अभी पिछले 24 घंटे की बात कर लें तो इसमें जो बागेश्वर जिले के दो-तीन जगह में हैवी रेन देखने को मिली है, हां एका-दुका जो है आपके पिथौरागढ़ और चमोली में भी हैवी रेन देखने को मिली है, तो आज भी अगर देखे तो अनेक जगह हल्की सी मध्यम बारिश रहेंगी।
प्रदेश में हैवी रेन की बहुत संभावना तो नहीं दिख रही है पर फिर भी बागेश्वर है, नैनीताल है, देहरादून है इनमें थोड़ा सा आज एका-दुका मिलनी चाहिए। कल भी जाएंगे तो इसी तरह की सिचुएशन कल भी है हल्की सी मध्यम अनेक जगह में और हैवी रेन इन्हीं जिलों में है।
देहरादून, नैनीताल या बागेश्वर में देखे तो संभावनाएं हैं। फिर आप 25 तारीख को जा रहे हैं तो 25 तारीख में इक्विटी बढ़ती हुई दिख रही है, तो उसमें हैवी से वेरी हैवी रेन की बात करें तो उसमें नैनीताल, उधम सिंह नगर और देहरादून इनमें अच्छी संभावना दिख रही है कि जो हैवी से हैवी रेंस जो है इन जिलों में मिलनी चाहिए।”